इन 7 टिप्‍स से बर्बाद नहीं होंगे आपके ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

इन 7 टिप्‍स से बर्बाद नहीं होंगे आपके ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट

1.क्‍यों बर्बाद होते हैं सौंदर्य उत्‍पाद
अपने ब्‍यूटी उत्‍पादों को बर्बाद होते देख आपको बहुत बुरा लगता होगा, लेकिन आप चाहकर भी उनका प्रयोग नहीं कर पाते। जब आप दूसरे सामान खरीदते हैं जो अच्‍छी तरह से जांचते हैं, लेकिन सौंदर्य उत्‍पाद खरीदते वक्‍त ऐसा क्‍यों नहीं करते। दूसरों को देखकर सामान खरीदने पर वे बाद में बर्बाद होंगे ही। इसलिए अपने सौंदर्य उत्‍पादों को बर्बाद होने से बचायें। आगे की स्‍लाइड में जानिये कैसे ब्‍यूटी उत्‍पादों को आप बर्बाद होने से बचा सकती हैं।

Image Source - Getty Images


2.एक्‍सपायरी डेट देखें
यहां उन उत्‍पादों की बात नहीं हो रही है जिसकी आप शॉपिंग करने वाली हैं, बल्कि उन उत्‍पादों की एक्‍सपायरी डेट देखने की बात हो रही है जो आपके पास पहले से से मौजूद हैं। उनमें से जो सौंदर्य उत्‍पाद एक्‍सपायर होने वाले हैं उनका प्रयोग पहले करें। उनको समाप्‍त करने की कोशिश में आप दूसरे उत्‍पाद खरीदने से बच जायेंगी। हो सके तो आप उन उत्‍पादों को दोस्‍तों को गिफ्ट देकर उनको भी खुश कर सकती हैं।

Image Source - Getty Images


3.अधिक जोश ठीक नहीं
कोई सामान सस्‍ता है इसका मतलब यह नहीं कि उसे आप बर्बाद करें। चूंकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स ज्यादा महंगे नहीं होते हैं, इसीलिए बिना सोचे समझे जोश में आकर इनको खरीदने से बचें। ऐसे आपके पास कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो जाएंगे जिन्हें न आप एक साथ लगा सकती हैं और न ही एक्सपायर होने के बाद इनका प्रयोग कर सकती हैं। इसलिए पहले एक प्रोडक्ट खत्म करें उसके बाद ही दूसरा खरीदें।

Image Source - Getty Images



4.सारे उत्‍पादों को प्रयोग करें
आपके पास जितने भी ब्‍यूटी के उत्‍पाद हैं उन सबका प्रयोग करें। आई शैडो या हाइलाइटर जैसे प्रोडक्ट्स शादी या पार्टी के अलावा इनको आप हर रोज प्रयोग नहीं कर सकते हैं, लेकिन दूसरे उत्‍पादों का प्रयोग तो हर रोज किया जा सकता है। लिपस्टिक, मॉइश्‍चराइजर, प्रेस्ड पाउडर, कंसीलर, बीबी क्रीम जैसी चीजों को रोज प्रयोग किया जा सकता है।

Image Source - Getty Images

5.सैंपल भी प्रयोग करें
कोई भी उत्‍पाद सही तरीके से जांच-परखकर ही लें, इसके लिए आप उन उत्‍पादों के सैंपल भी प्रयोग कर सकती हैं। आजकल सभी ब्यूटी ब्रैंड्स अपने प्रोडक्ट्स के सैंपल्स रखते हैं। इसीलिए इन महंगे प्रोडट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय पहले सैंपल प्रयोग करके देखें कि यह आपको सूट कर रहा है या नहीं।

Image Source - Getty Images



6.दिखावे पर न जायें
आजकल लोग कई ऐसे ब्‍यूटी उत्‍पाद इसलिए खरीद लेते हैं, क्‍योंकि उसकी ब्रांड एंबेसडर उनकी पसंदीदा एक्‍ट्रेस होती है, या फिर किसी सेलीब्रेटी ने उसका प्रयोग किया है। ऐसा करने से आपको ही नुकसान होगा, क्‍योंकि क्‍या पता वह आपके त्‍वचा के अनुरूप हो भी या नहीं।

Image Source - Getty Images

7.एक उत्‍पाद, कई काम
आजकल बाजार में कई ऐसे ब्‍यूटी उत्‍पाद हैं जिनका प्रयोग एक से अधिक काम के लिए किया जा सकता है। लिपस्टिक जो चीक टिन्ट की तरह यूज हो सकता है या फिर बीबी क्रीम का प्रयोग कंसीलर की तरह किया जा सकता है। इससे आप बहुत सारे प्रोडक्ट्स खरीदने से बचेंगी और बर्बादी भी नहीं होगी।

Image Source - Getty Images

8.छोटे पैक्‍स ही खरीदें
जरूरी नहीं कि नया ब्‍यूटी उत्‍पाद का बड़ा पैक ही लिया जाये, अगर आप कोई नया ब्यूटी प्रोडक्ट प्रयोग करना चाहती हैं तो इसका छोटा साइज खरीदें, अगर पसंद आये तो बाद में भी इसे लें नहीं तो दूसरे उत्‍पादों पर ध्‍यान दें। इससे आपका पैसा बचेगा और वो बर्बाद भी नहीं होगा।
Powered by Blogger.