बहुत ही काम के 20 रोचक तथ्यः
बहुत ही काम के 20 रोचक तथ्य ये कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप के सामान्य ज्ञान के लिए जरुरी है .और सामान्य जीवन में भी इसकी जरूरत पड़ सकती है तो इन्हें अच्छे से याद करे और दुसरो के साथ इसे शेयर करे . और अगर आपके पास भी है कोई खास जानकारी तो हमें कमेंट्स में बताये .
बहुत ही काम के 20 रोचक तथ्यः
1. गर्मियों में विटामिन बी लेने से मच्छर दूर रहते है।
2. अगर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर स्क्रैच हो गया है तो टूथपेस्ट स्क्रीन पर लगा दे।
3. अगर आप PDF फाइल डाउनलोड कर रहे और लास्ट नाम .EXE है तो उसे डिलीट कर दे यह वायरस हो सकता है।
4. ठन्डे पानी से नहाने से त्वचा अच्छी रहती है और तनाव दूर होता है।
5. अगर आपके कपड़े पर इंक लग गयी है तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल करे।
6. एल्युमीनियम पेपर से आप कमजोर सिगनल की रेंज बढ़ा सकते है।
7. अगर आपका फ़ोन हैंग हो गया है तो इसे चार्जिंग पर लगा दे इससे आपका फ़ोन जल्दी चालू हो जायेगा।
8. अगर आपको कार खरीदनी है तो हमेशा महीने के लास्ट में खरीदे आपको डिस्काउंट मिल जाएगा।
9. अगर आपको यूट्यूब पर सांग रिपीट करके चलाने है, तो आप रिपीट यूट्यूब साइट ओपन कर सकते है।
10. म्यूजिक सुनने से तनाव कम होता है।
11. अगर आपके शरीर का कोई हिस्सा जल जाये तो उस पर टूथपेस्ट लगाए।
12. अगर आपके हाथों में फिश की स्मेल आ रही है तो टूथपेस्ट से हाथ धो ले।
13. अगर आप रात को लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है तो कॉमेडी सुने यह आपको नींद आने से बचाएगी।
14. Ctrl+Shift+T के शॉर्टकट KEY आपके इंटरनेट ब्राउज़र में जो आखिरी TAB आपने बंद की है वो खुल जाएगी।
15. कई बार टैक्सी ड्राइवर आपसे पूछता है की क्या उसे एरिया में रहते हो जहाँ आप जाना चाहते हो तो उसे झूठ बोले की हाँ मैं वही रहता हूँ ,यह आपका टाइम और पैसा दोनों बचाएगा।
16. अगर आपकी गर्लफ्रेंड का मूड खराब है तो उसे खाने की लिए कहीं ले जाये।
17. अगर आपका एक्सीडेंट हो गया है तो कभी भी पहले सॉरी न बोले।
18. जिस दिन आपका बर्थडे है उस दिन आप अपनी माँ को भी एक गिफ्ट दे यह दिन उनके लिए भी खास है।
19. अगर आप कंप्यूटर प्रॉब्लम गूगल पर सर्च कर रहे है तो साथ में Solved टाइप करके सर्च करें इससे आपको जल्दी Solution मिल जायेगा।
20. जब भी आप अपने बॉस और सुपरवाईजर के साथ हो तो उनसे यह मत कहो की ” क्या आप मेरे लिए यह कर सकते हो। इसकी बजाय आप यह कहे कि ” क्या आप मुझे ये करके दिखा सकते है, कि इसको कैसे करे।
